वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता बने इटावा बीजेपी के जिलाध्यक्ष

schedule
2025-03-16 | 15:14h
update
2025-03-16 | 15:17h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट कुलदीप दुबे।
इटावा

भारतीय जनता पार्टी ने अरुण कुमार गुप्ता अन्नू को पार्टी के जिला अध्यक्ष पद की कमानसौंपी है। भारतीय जनता पार्टी इटावा के जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित ‘जिलाध्यक्ष घोषणा कार्यक्रम’ में इसकी घोषणा की । नाम के घोषणा के साथ ही मुख्य अतिथि सत्यदेव पचौरी, जिला चुनाव अधिकारी पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता का फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया।
नये जिलाध्यक्ष अनू गुप्ता ने कहा कि पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए लगातार कार्य करेंगे।
संगठन पर्व के दौरान जिला चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी ने अन्नू गुप्ता को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने अन्नू गुप्ता का माल्यार्पण करके स्वागत किया और फिर निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने अन्नू गुप्ता को जिला अध्यक्ष के कक्ष में ले जाकर जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया और कार्यभार सौंपा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व कानपुर से पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि भाजपा में संगठन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और संगठन के लिए कार्य करने वाले को महत्व दिया जाता है। सभी लोग परिवार की तरह कार्य करते हैं । कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है।
जिला अध्यक्ष बनने के बाद अन्नू गुप्ता ने कहा कि वह पार्टी की उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेंगे और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को भी पूरा करेंगे। किसी भी कार्यकर्ता को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इटावा जिले की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने के लिए पूरी दम से प्रयास किए जाएंगे। काम करने वालों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Advertisement

इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया , पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री सुखदा मिश्रा, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व प्रेमदास कठेरिया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, रामकुमार चौधरी, गोपाल मोहन शर्मा, अजय धाकरे, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, सिद्धार्थ शंकर दोहरे इस मौके पर मंचासीन रहे।

भाजपा कार्यालय का सभागार जिला अध्यक्ष की घोषणा के दौरान खचाखच भरा हुआ था। सभागार में बड़ी संख्या में तो लोग खड़े हुए थे। जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद ही स्वागत का सिलसिला चल पड़ा जो काफी देर तक चलता रहा।

अन्नू गुप्ता वर्ष 1991 से भारतीय जनता पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2000 के नगर पालिका चुनाव में कटरा बल सिंह सिंह सभासद चुने गए। इसके बाद पार्टी की ओर से चलाए गए सदस्यता अभियान में उन्होंने काफी परिश्रम किया। 2014 से 2016 तक पार्टी की कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रहे और वर्ष 2016 से अब तक लगातार पार्टी के जिला महामंत्री पद का दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, देवप्रताप भदौरिया, हरनाथ कुशवाह, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, डॉ ज्योति वर्मा, जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, समीर सक्सेना, विनीता गुप्ता, विरला शाक्य, कृपा नारायण तिवारी, राजवर्धन भदौरिया, कृष्ण मुरारी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, अंकित सैनी, आशीष प्रताप सिंह चौहान, संजय तिवारी, मोनू चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Post Views: 582
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.07.2025 - 13:08:59
Privacy-Data & cookie usage: