ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंजफर्रुखाबाद
नगर पंचायत कम्पिल के निर्माण कार्यों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के जेई को दोबारा जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसडीएम रवीन्द्र कुमार ने नगर पंचायत कम्पिल में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ली और साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना मिलने पर नराजगी जाहिर की। एसडीएम ने जेई पीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य की दोबारा जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कार्यालय में पत्रावलियों का अकलोकन किया। एमआरएफ सेंटर व गीला कूड़ा प्रोसेसिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया। दोनों ही सेंटर क्रियाशील नहीं पाये गये बाबू एके सक्सेना को जमकर फटकारा और दोनों सेंटर को जल्द ही चालू कर ने के निर्देश दिए। व्यवस्था में सुधार ना लाये जाने पर कढ़ी कार्यवाही की जायेगी। नगर पंचायत के आय के श्रौत बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया।