रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ पुलिस ने चार वारंटी युवकों को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 4 वारंटी , राजकुमार पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम डौला थाना सिंघावली अहीर, अमित पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सांकरौद थाना खेकड़ा, सतीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सांकरौद, अरशद पुत्र असलम निवासी मौ0 केतीपूरा कस्बा बागपत,को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।