ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
विकासखंड कार्यालय परिसर में शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवन बचाने का संकल्प लिया।
ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे की मौजूदगी में ब्लॉक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां हर वर्ष दो बार रक्तदान शिविर आयोजित होता है। शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक टीम से डॉ. अमन कुमार, डॉ. शोहित कटियार, अमित सिंह, जितेंद्र सिंह, कृष्णकांत, दीपक अवस्थी, जयदेव, आर्यन आदि मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए इसे मानवता की सेवा का सर्वोत्तम कार्य बताया। रक्तदान करने वालों में भाजपा नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, नगर प्रचारक चंद्रेश, खजांची यादव, कृष्णा राजपूत, प्रदीप दुबे, धर्मेंद्र, आसिफ मंसूरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।