महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय के ऊपर से बिजली की लाइ ने निकाली हुई है। ऐसे में हर समय खतरा बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए। बारिश का महीना चल रहा है। इससे और भी डर लगा रहता है। बच्चों की जिंदगी जिन विद्यालयों के ऊपर से तार निकले हुए हैं वहां हमेशा खतरा बना हुआ है। कई बार विद्युत विभाग को शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी विभाग ने विद्युत लाइन नहीं हटाई हैं।
शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ब छ लै या के ऊपर से एल टी लाइन निकली हुई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जैनेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार लाइन हटने के लिए विद्युत विभाग से कहा गया लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। इससे डर लगा रहता है। सु त ह डी गांव के सम बिलियन विद्यालय के ऊपर से भी हाई टेंशन लाइन निकली हुई है वही मुजफ्फरपुर पट्टी के प्राथमिक विद्यालय का यही हाल है यहां भी लाइन ऊपर की ओर से निकली है प्राथमिक विद्यालय लोहा पानी और पलिया के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से भी लाइन निकली हुई है।
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि स्कूल के ऊपर से लाइ ने हटवाने के लिए कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से कहा गया। लेकिन उन्होंने इन विद्यालयों में विद्युत लाइन नहीं हटाई है जबकि इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्युत निगम को प्रार्थना पत्र भी लिखे गए हैं।