मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव मे विवादित जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में गहमा गहमी का महौल बना हुआ है दो दिन पहले कब्जेदारी को लेकर वीडीओ वायरल हो रहा है जिसमे एक पक्ष दबंगई दिखाते हुए ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा है तो दूसरा ट्रैक्टर के आगे रोकने का प्रयास कर रहा है।बुबकापुर गांव के कृष्णकुमार व सोमेश्वर प्रसाद के बीच करीब 30 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है।कृष्णकुमार ने बताया कि ह्रदय राम व दया राम दोनों सगे भाई थे जिनमें ह्रदयराम से 1994 में बैनामा लिया था और विपक्ष ने दयाराम से बैनामा लिया था बाद में विपक्षी ने दावा दायर किया कि यह दोनों सगे भाई नही है प्रकरण में सारे सबूत देखते एसडीएम कोर्ट ने न्यायहित मे फैंसला सुना दिया था। जमीन पर से ट्यूबवेल लगा है पक्का कमरा सागवन के पुराने पेड़ व केले की फसल लगी है।इस समय पुन: विवाद बन गया है पीडित हाईकोर्ट की शरण ली जहां से हाईकोर्ट ने पुनः ईस्टे देकर एसडीएम को मामले को गम्भीरतापूर्वक सुनवाई कर तीन माह तक निस्तारण करने को कहा मामला एसडीएम कोट पर विचाराधीन है बावजूद इसके विपक्षी लगातार जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहा और जान से मारने की धमकी दे रहा।एसडीएम कोर्ट पर चलने के बावजूद दो दिन पहले नायब तहसील पुलिस बल के साथ पहुंचे और जमीन की पैमाइस किया प्रशासन के जाते ही दूसरे पक्ष के लोग कब्जेदारी करने के लिए आमदा हो गये ट्रक्टर से खेत जोतना सुरु कर दिया पीडित आगे आकर लेट गये दोनो पक्ष फौजदारी के लिए आमदा हो गये मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया प्रकरण का वीडिओ वायरल होने के बाद क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है कही देवरिया कांड ना हो जाये।