रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे
पीडीए को देखते हुए मैनपुरी में गठित करेगे समाजवादी छात्र सभा की कार्यकारिणी के साथ अजय कुमार।करहल/मैनपुरी।करहल पहुचे नव निर्वाचित समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष हरीश यादव का समाजवादी पार्टि के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो ने जमकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान जोशीले अंदाज में करहल के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के कट से लेकर सैफई तक जमकर स्वागत हुआ। फिर हरीश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुचकर उनसे आशीर्बाद लेकर अपने नए कार्य की शानदार शुरुआत की। इस दौरान हरीश यादव ने कहा कि पूरे मैनपुरी में छात्रो के सम्मान में खड़े होकर उनकी आवाज को बुलंद करने का काम करेगे। उन्होंने बताया है कि समाजवादी पार्टी की नीतिओ और सिद्धांतों पर कार्य करेंगे। उन्होंने अपनी टीम को लेकर कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए को लेकर काम कर रहे है। ठीक उसी प्रकार हमारी टीम भी पीडीए को देखते हुए अपनी टीम को गठित करेगी और आने बाले आगामी उपचुनाव में पूरी जोर शोर के साथ लगकर भाजपा का सफाया करेगी। करहल शीट सपा की थी है और रहेगी। इस दौरान शशांक चतुर्वेदी, गौरव यादव, प्रशांत, अंकुश, अंशुल, बॉबी, लव समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।