खंडहर बना लाखों की लागत से निर्मित पंचायत भवन, खिड़की-दरवाजे भी हुए गायब

schedule
2024-01-15 | 14:40h
update
2024-01-15 | 14:40h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट

बहराइच: गांव की समस्याओं के समाधान,विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा व मासिक बैठक के लिए पंचायत भवन बनवाया जाता है लेकिन यहां पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।बहराइच के विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बहोरवा नौबस्ता के ककराहिया गांव में लाखों रुपयों की लागत से दो कमरे एक हाल बरामदा का पंचायत भवन बनवाया गया था। जिसका उद्देश्य यह था कि गांव के विकास की योजनाएं यहीं पर बैठक कर तैयार की जाएंगी। लेकिन यहां स्थिति ठीक विपरीत है। ग्राम प्रधान व ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते पंचायत घर का रख-रखाव प्रभावित हो गया। साफ-सफाई और देखरेख के अभाव में पंचायत घर में कूड़ा-और गंदगी का अंबार लगा है। पंचायत भवन का इस्तेमाल न होने से खिड़की, दरवाजे गायब हो चुके हैं। आसपास के लोग जर्जर पंचायत भवन में जानवर तक बांध रहे हैं।जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पंचायत भवन जर्जर है। किसी के न रहने से पंचायत भवन की सभी खिड़की व दरवाजे गायब हो गए हैं।पंचायत भवन के सभी दिवारे टूट कर बिखर गई हैं। ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर बेखबर है सवाल उठ रहा है आखिर कब जागेंगे कुंभकरण के नींद से जिम्मेदार अधिकारी कब मिलेगा ग्रामीणों को सरकारी योजना का लाभ।

Advertisement

Post Views: 189
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.04.2025 - 07:06:06
Privacy-Data & cookie usage: