रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 25 ,26 व27 मार्च को राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।सभी विभागों के काउंटर, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा।सरकार द्वारा किये गये कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी अस्मिता लाल मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।