*
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद कम्पिल क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी साबिर हुसैन (40) पुत्र अनवर खान की भतीजी शहनाज बिजली बोर्ड मे पंखे का तार लगा रही थी तार लगाते समय बिजली ने उसे पकड़ लिया उसकी चीख सुन घर मे मौजूद उसका चाचा साबिर उधर दौड़ा और बिजली से चिपकी भतीजी को उसने पकड़ कर खींचा भतीजी तो दूर जा कर गिरी लेकिन उसका उसका चाचा साबिर चिपक गया गंभीर हालत मे परिजन अस्पताल लाये जहाँ डॉक्टर अमरेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब साबिर चिपका तो परिजन उसे बाइक से अस्पताल ला रहे थे लेकिन गांव निकलते ही आ रही 112 पुलिस की जीप ने अस्पताल भार्ती कराया था वही साबिर की मौत की सूचना मिलते ही उसकी माँ नूरजादी व पत्नी सारीना का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के 7 बच्चे है मशरर्फ 20 जाकिर 18 मीना 16 सलमान 14 रुकसाना 12 करीना 10 व करिश्मा 8 साल की है अभी किसी बच्चे की शादी नहीं हुई है मृतक पांच भाइयों मे सबसे बड़ा था