रिपोर्ट रचित पांडेय।किशनी/मैनपुरी
।क्षेत्र के गांव डेराडूंगर निवासी महेश चंद्र पुत्र मिश्रीलाल जाटव ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी जगह में घूरा डालते हैं। उनके गांव के रामपाल पुत्र सुंदरलाल,राहुल पुत्र रामपाल जाटव उनकी जगह को अपनी जगह बता रहे हैं। उनके विरोध करने पर उक्त नामजद अपनी अपनी महिलाओं को झगड़े में आगे कर देते हैं। गाली देकर झगड़ा विवाद पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।