ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। सुरक्षा कारणों के चलते कन्नौज जिला कारागार में बंद जिले के चर्चित नाबालिक रेप कांड के आरोपी नबाब सिंह यादव और उनके गैंगस्टर भाई नीलू यादव को शासन के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने प्रदेश की अलग अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया। बीती 11/12 अगस्त को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह यादव को उनके ही कॉलेज से पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक नबाब सिंह यादव पर नाबालिक किशोरी द्वारा रेप का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने नबाब को इसी दौरान जिला कारागार कन्नौज भेज दिया था।
वहीं नबाब सिंह के छोटे भाई को भी पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में जेल भेजा था। बीती 8 मार्च को अधिवक्ता अरविंद चौहान ने कन्नौज पुलिस कप्तान बिनोद कुमार से मिलकर शिकायत की थी कि, जिला कारागार में बंद नबाब और उनके भाई नीलू से बड़ी संख्या में समर्थकों की मुलाकात होती है।
उपरोक्त मामले का संज्ञान में लेते हुये एसपी बिनोद कुमार ने मामले की जांच सीओ सदर कमलेश कुमार को सौंपी थी।
सीओ की जांच में सामने आया कि, उपरोक्त दोनों आरोपियों से मिलने उनके समर्थक बड़ी संख्या में दूसरों के नाम की पर्ची लगाकर जिला कारागार में नबाब और नीलू से मिलते हैं, इसके अलावा इस मामले में कुछ जेल कर्मियों की मिली भगत भी सामने आई थी।
उपरोक्त मामले में सीओ की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी।
आखिर शासन से मिले निर्देश के बाद शनिवार की सुबह 5 बजे के करीब पुलिस की अलग अलग टीमों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ नबाब सिंह को बांदा जिला कारागार और उनके भाई नीलू यादव को कौशांबी जेल के लिये भेज दिया गया।
सीओ कमलेश कुमार के मुताबिक उपरोक्त कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिये उठाया गया है।