ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला सधवाड़ा में चोरों ने सिलाई कारीगर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी होली मनाने दिल्ली गए थे, इसी दौरान चोरों ने घर को खंगाल डाला।
मोहल्ला सधवाड़ा निवासी सिलाई कारीगर श्यामबाबू कठेरिया शुक्रवार शाम घर लौटे तो ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। गृहस्वामी के मुताबिक, चोर छत के रास्ते घर में घुसे और बक्सों के ताले तोड़कर जेवर व नगदी चुरा ले गए। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। श्यामबाबू ने बताया कि उनकी पत्नी का एक साल पहले निधन हो चुका है और उनके दोनों बेटे दिल्ली में रहते हैं। उनकी पत्नियों के जेवर घर में सुरक्षित रखे थे, जिन्हें चोरों ने उड़ा लिया। चोरी गए माल में एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सोने के कुंडल, दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक सोने का टीका, एक बेसर, दो अंगूठी, दो जोड़ी पायल चांदी, लाखों रुपये के जेवरात समय करीब 40 हजार रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है। मोहल्ले में हुई इस घटना से लोग दहशत में हैं।
सदवाड़ा में हुई चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह रही कि चोर छत के रास्ते से अंदर घुसे और चोरी करने के बाद मुख्य दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर गए, ताकि कोई आसानी से संदेह न कर सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि चोरों को पहले से घर के बंद होने की जानकारी थी और भौगोलिक स्थित जा ज्ञान था। चोरी की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि चोर बाहरी थे, तो उन्हें कैसे पता चला कि मकान खाली है? क्या उन्होंने पहले से रेकी की थी या फिर किसी स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें इसकी सूचना दी थी? इसके अलावा, चोरी के दौरान घर के सामान को तोड़ने की घटना भी चौंकाने वाली है। आखिरकार चोरों ने ऐसा क्यों किया? क्या वे किसी गुस्से थे, या फिर यह सिर्फ चोरी को भटकाने की चाल थी? घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। बीते कई माह में नगर और ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। यहां घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की वारदात होना यह दर्शाता है कि चोर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चोर लगातार बंद घरों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।