रिपोर्ट वसीम
वाराणसी। कुलपति के निर्देश पर डॉ रविद्र कुमार गौतम समन्वयक रासेयो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के नेतृत्व में गायत्रीशक्ति पीठ नगवा वाराणसी में 17 मार्च से 23 मार्च तक स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ हंस राज, डॉ शशांक चंदेल व धनन्जय कुमार शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। रासेयो के स्वयंसेवको ने गायत्री शाक्ति पीठ से आरंभ हो कर संत रविदास घाट तक रैली निकाल कर घाट की साफ-सफाई मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ कार्यक्रम अधिकारियो के साथ किया। रैली से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन कुमार राय(ए टी एस) लखनऊ ने अपने उपबोधन मे रासेयो के स्वयंसेवको को देश की युवा शाक्ति के रूप में लोकसेवा करने को उत्प्रेरित किया। रासेयो के स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि देशहित के लिए एन एस एस का उसी प्रकार उपयोग किया जाए जिस प्रकार विवेकानंद जी द्वारा किया गया।
विशिष्टअतिथि तेजस न्यूज़ के ब्यूरो चीफ जितेन्द्र सिंह चौधरी रहे। ब्यूरो चीफ ने अपने सम्बोधन में कहा कि एन एस एस
जिस प्रकार राष्ट्रनिर्माण में योगदान देता है उसी प्रकार गायत्री पीठ भी कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक रमाकांत पाठक रहे। कार्यक्रम का संचालन धनन्जय कुमार शर्मा और सात दिन तक किये गये क्रियाकलापों को बताते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापन डॉ हँस राज द्वारा दिया गया।