ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: महान स्वन्त्रता सेनानी समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय बाज़पुर में मनायी गई साथ ही शहीदी दिवस भी मनाया गया सभी सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया जी शहीद भगत सिंह शहीद राजगुरु शहीद और शहीद सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ायें
अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड न ने डॉ लोहिया के बारे में याद करते हुए कहा देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया। इस मौक़े पर अमित कुमार मो आज़म हर्ष शर्मा नितिन दिवाकर दीपक कुमार रहीस लाला डॉ नदीम अहमद दबीर रजा
रितिक प्रजापति अमन प्रजापति आदि मौजूद थे।