रिपोर्ट संजीव सक्सेना।
फर्रुखाबाद।जनपद में
बड़ा हादसा होने से बच गया। फर्रुखाबाद से दो किलोमीटर की दूरी पर सातनपुर मंडी जाने वाले रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 153 SPL/3E का क्रॉसिंग लगाते समय क्रॉसिंग का एक तरफ से लोहे का पाइप दो भाग में बट गया। एक भाग लगा रहे गया दूसरा भाग अलग हो गया टूटा हुआ पाईप मुख्य मार्ग पर गिर गया पाईप के गिरने से कोई हानि नहीं हुई।पाईप को राहगीरों की मदद से मुख्य मार्ग से हटाया गया। रेलवे कर्मी की सूझ बूझ से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों द्वारा रिपेयरिंग का कार्य आरम्भ कर दिया गया।