ईस्ट इंडिया टाइम्स ताहिर कुरैशी ब्यूरोचीफ
मथुरा / शासन द्वारा दिये गयेo ओवरलोड, अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों, बिना मार्ग-कर के संचालित बिना परमिट, बिना फिटनस, बिना बीमा तथा डग्गेमार वाहनों के विरूद्ध संघन चेकिंग के निर्देश में जनपद के विभिन्न स्थानों / मार्गो पर परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा चेकिंग की गयी, जिसमें राजेश राजपूत, ए०आर०टी०ओ (प्रवर्तन-प्रथम) द्वारा 28 चालान तथा 9 वाहन सीज किये, मनोज वर्मा, ए०आर०टी०ओ (प्रवर्तन-द्वितीय) द्वारा 34 चालान तथा 7 वाहन सीज किये गये। इसी क्रम में यात्रीकर अधिकारी संदीप चौधारी तथा सुश्री पूजा सिंह द्वारा 15 चालान तथा 4 वाहन सीज किये गये, जिनसे रू0 72 हजार का प्रशमन शुल्क व रू 96000 का वसूल किया गया । राजेश राजपूत, ए०आर०टी०ओ (प्रवर्तन-प्रथम) द्वारा जनपद के समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों के प्रपत्रो को पूर्ण कर तथा मार्ग कर जमा कर ही मार्ग पर संचालित करे अन्यथा कि दशा में कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अवगत कराया कि नो हेल्मेट-नो फ्यूल अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा इसका विस्तार ग्रामीण क्षेत्रो में भी किया जायेगा, जिससे कि शासन की मंशा अनुरूप सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मृत्यु में प्रभावी कमी लाये जा सके।