रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत /बडौत/ बिनौली के जौहडी गाँव में एक सांड ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है आज इकरामू पर सांड ने हमला कर घायल कर दिया उसे काफी चोट लगी उसने थाने में सूचना दी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया ग्रामीणों ने बताया कि यह सांड पहले भी कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका है ग्रामीणों ने पुलिस से व ग्राम पंचायत से मांग की है इस सांड को पकडकर गौशाला में छुडवाया जाये सांड के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है