पीतल उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार भरपूर करेगी सहयोग.. योगी आदित्यनाथ
रिपोर्ट वसीम
मीरजापुर। प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के आठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर सूचना एवं जन सम्पक्र विभाग के द्वारा सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति पर आधारित 08 वर्ष की उपलब्धियों व नीतियों पर प्रदर्शनी एवं जनपद के विभिन्न लोक कल्याणकारी विभागो के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सूचना विभाग की प्रदर्शनी सहित अन्य प्रदर्शनियों की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उरवरक श्रीमती अनुप्रिया पटेल,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली,विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, पूर्व राज्यसभा सांसद राम सकल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला प्रभारी भाजपा सरोज कुशवाहा, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी रामा आसरे बिन्द व नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा ओम प्रकाश केसरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व ए0डी0जी0 वाराणसी जोन पीयूष मोडिया, मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा उपस्थित रहें।
कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा खादी ग्रामोद्योग व उद्योग विभाग (ओ0डी0ओ0पी0), कृषि विभाग, बाल विकास विभाग प्री0 स्कूल किट, जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा स्पांशरशिप योजना के तहत प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य विभागो के अच्छे कार्य करने वाले व पात्र लाभार्थियो को प्रमाण पत्र, डेमो चेक व टूल किट आदि का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादाई कुशल नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम मे आप सबके बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी जनमानस का अभिनंदन करते हुए कहा कि अभिनन्दन इस बात का कि आपका आशीर्वाद जब डबल इंजन की सरकार को प्राप्त होता है और हमारे जन प्रतिनिधि चुनकर जाते हैं तब सरकार अच्छी योजनाओं को लेकर के आपके पास आती है और उसी में आज रू 500/7 करोड़ की अधिक परियोजनाओं की सौगात भी मिर्जापुर जनपद को प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में महाकुंभ का आयोजन हुआ, इस महाकुंभ के आयोजन के इस माध्यम से आतिथ्य सत्कार का उदाहरण मिर्जापुर भदोही और सोनभद्र की जनता ने भी प्रस्तुत किया जो अद्भुत था अभिनंदनिय था। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की सफलता में योगदान करने के लिए सभी के प्रति मैं हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के बीच महाकुंभ प्रयागराज में पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया। भारत की सनातनिक परंपरा पूरी दुनिया के आकर्षण को उमड़ते हुए देखा गया और लगातार डेढ़ महीने तक मां विंध्यवासिनी देवी के धाम में भी निरंतर यही जमावड़ा/श्रद्धालुओ का आगमन बना रहा। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन भी सेवा कर रही थी, इसमें मा0 विधायक नगर पंडित रत्नाकर मिश्रा की भी बड़ी भूमिका रही क्योंकि इनके द्वारा भी भंडारा चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि आस्था भी आर्थिक आजीविका का आधार बन सकती है यह महाकुंभ में इसका मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि मां विंध्यवासिनी का यह कारिडोर विकसित होने के बाद लाखों लाख श्रद्धालु आएंगे और श्रद्धा भाव के साथ दर्शन करके आप सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। योगी ने कहा कि यदि अच्छे जनप्रतिनिधि चुने जाते है तो कार्य भी अच्छा होता हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा तय किया गया है कि गंगा एक्सप्रेस-वे को मां विंध्यवासिनी देवी के धाम से बाबा काशी विश्वनाथ से जोड़ते हुए इस एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जोड़ा जाएगा, यह भी कहा कि एक्सप्रेस-वे अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर जितना ही मजबूत होगा, कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी विकास और अर्थव्यवस्था के लिए आगे बढ़ाने की उतनी अच्छी संभावना सभावना होगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में सफल हुआ है, आप सभी 08 वर्ष के इस जनपदीय विकास महोत्सव के माध्यम से देख रहे होंगे। उन्होंने जनपद मिर्जापुर उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यहां पर इन आठ वर्षो में मेडिकल कालेज, बाणसागर की परियोजना, मां विंध्यवासिनी का गलियारा/कारीडोर और अब मां विंध्यवासिनी के नाम पर विंध्य विश्वविद्यालय का निर्माण भी युद्ध स्तर पर आगे बढ़ चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा की नई पीढ़ी को स्नातक परास्नातक के साथ-साथ कोई डिग्री प्राप्त होगी तो उसमें मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद भी होगा। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में कही भी यहां डिग्री प्राप्त करने वाले जाएंगे तो उनके जीवन में मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विंध्यवासिनी धाम विकास के नए आयाम को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह भी बताया कि जनपद की आपकी सांसद ने एक जनपद एक उत्पाद के नाम से यहां के उद्यमियों पुनर्जीवित करने का सराहनीय कार्य किया है यहां पर कामन फैसिलिटी सेंटर स्थापना करने के साथ ही प्रत्येक जनपद में कामन फैसिलिटी सेंटर स्थापित कर रहे हैं, उसे टेक्नोलाजी के साथ जोड़ेंने के साथ ही यहां के पीतल उद्योग को भी पुनर्जीवित करने के लिए सरकार भरपूर सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कहीं भी पत्थर की कोई भी कारीगरी होती थी तो जनपद मिर्जापुर से ही पत्थर की आपूर्ति की जाती थी और उसे प्रोत्साहित करने के लिए एक जनपद एक उत्पाद विस्तार की कार्य योजना बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम हर घर नल से जल योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं कुछ ही महीनो में पेयजल की व्यवस्था प्रत्येक घरों तक पहुंचाने की कार्यवाही आगे बढाई जा रही है इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट कैनाल अथवा अन्य माध्यम जिससे भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो सकती है वह हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर का युवा मिर्जापुर में ही नौकरी पाए इसके लिए भी एक्सप्रेस-वे को यहां से आगे बढ़ाना चाहते हैं, विकास की प्रक्रिया अनवरत चलेगी और इसे कोई भी प्रभावित नहीं कर सकता, मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद से डबल इंजन की सरकार का साथ-साथ ही विकास की गति भी कई गुना बढ़ चुकी है और इसी गति का परिणाम है कि आज प्रत्येक क्षेत्र में नए-नए विकास के कार्य हो रहे हैं, नई-नई सुविधा मिल रही हैं, नए-नए उद्योग आ रहे हैं प्रत्येक सेक्टर में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को अलग-अलग क्षेत्रो में कार्य करना चाहते हैं अथवा किए है उन्हें सम्मानित/प्रमाण पत्र देने का कार्य किया गया चाहे वह आवास, महिला स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराना, शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा में कोई भी जनहानि की आशंका होती है तो उसकी जानकारी तीन घंटे पूर्व से लोगों को जागरूक किया जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके, इसके बचाव के क्या-क्या उपाय हैं इसका भी व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए कि वे यदि बाहर हैं तो क्या उपाय करें और इससे बचा जा सके, यह सभी तमाम जानकारियां यदि पहले से लोगों को मिल जाए तो इसे बचा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार टेक्नोलाजी आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी रोजगार योजना लागू किया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत रू 500000 तक का ब्याज मुक्त ऋण सरकार दे रही है और यह बिना किसी गारंटी के मिल रहा है, यदि लाभार्थी सरकार के मूलधन को समय में भुगतान कर देता हैं तो अगली बार 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर ऐसे ही कारपेट क्लस्टर नहीं बना बल्कि छोटे-छोटे पूंजी से कार्य प्रारंभ हुआ और आज यहां का कारपेट फिर से वैश्विक पटल पर छा रहा है आज इसे फिर से पहचान मिल रही है, इस पहचान को दिलाने के लिए आज आप सभी के बीच मैं उपस्थित हूं। 05 वर्ष से युवा उद्यमियों को अकेले मिर्जापुर में और उत्तर प्रदेश में अब तक निवर्तमान में 35000 हजार से अधिक युवाओं को 24 जनवरी 2025 से अब तक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के साथ की सुविधा के साथ जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय उत्सव मेला आयोजन प्रत्येक जनपद में किया गया है और इस उत्सव का उद्देश्य भी यही है कि शासन की योजनाओं की जानकारी जनता जनार्दन तक पहुंचे चाहे वह फिर युवा, अन्नदाता किसान, हस्तशिल्पी, कारीगर या फिर माताएं व बहने इन सभी को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य सरकार करेगी, योजनाओं के साथ जुड़ने ही अपनी युवा शक्ति नए उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए नया स्टार्टअप स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे युवा नया उद्योग स्थापित करें सरकार उनका भरपूर सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स जिनके प्रार्थना पत्र स्वीकृत हो गए हैं उनको ऋण प्रदान करें जनप्रतिनिधियों के हाथों में उपलब्ध करा दें बाकी सरकार आगे बढ़ाने का कार्य स्वयं करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे युवा जो रू 500000 ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर रहा है यही युवा आने वाले तीन वर्ष के अंदर अपने उद्यम को स्थापित करने के साथ ही 10 नए लोगों को रोजगार और नौकरी भी स्थापित करेगा, हमारा युवा नौकरी भी देगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में एक ट्रिलियन डॉालर की इकोनामी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह भी कहा कि मिर्जापुर अपनी पुरानी पहचान के लिए जाना जाएगा विकास के साथ जुड़कर आगे बढ़ेगा मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद मां गंगा का आशीर्वाद आप सभी के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर केन्दीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत व अभिनन्दन किया ।
अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व में इन आठ वर्षो में उत्तर प्रदेश को बीमारू छबि से बाहर निकालते हुए इस प्रदेश को भारत का अग्रणी राज्य बनाने का कार्य किया हैं। मा0 सांसद/केन्द्रीय मंत्री ने मीरजापुर के मेडिकल कालेज को सीटो को बढ़ाने के साथ ही कहा कि जनपद मीरजापुर का क्षेत्रफल बड़ा है और इसमें मात्र एक ही केन्द्रीय विद्यालय है एक और केन्द्रीय विद्यालय के लिए राज्य सरकार से भारत सरकार को भेजने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद मुख्यालय से दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र हलिया में यदि एक केन्द्रीय विद्यालय खुल जाता है तो वहां के गरीब वर्ग के बच्चे भी इसका लाभ लेते हुए शिक्षा को प्राप्त कर आगे बढ़ सकते है जिस पर मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन के दौरान केन्द्रीय विद्यालय का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा कि तकि उसे केन्द्र सरकार को भेजकर स्वीकृति दिलाई जा सकंें। उन्होंने राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद को दिए गए विकास कार्यो से लोगो को काफी लाभ मिला है। प्रदेश सहित मीरजापुर में भी नए विश्व विद्यालय ओर कई तकनीकी संस्थान स्थापित किए गए है जो सराहनीय है। युवाओ को रोजगार के लिए तथा शिक्षा में डिलिटल तकनीकी का उपयोग करते हुए बच्चों को तकनीकी शिक्षा की तरफ भी लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहरो का संरक्षित तथा पुर्नजीवित करने की दिशा में कार्य किया गया है विन्ध्य कारीडोर भी मा0 मुख्यमंत्री जी के दृढ़ इच्छाशक्ति परिणाम हैं। उन्होंने महाकुम्भ, काशीविश्वनाथ कारीडोर, अयोध्या राम जन्म भूमि, दीपोत्सव 25 लाख दीपो का रिेकार्ड बनाना, प्रधानमंत्री अवास के तहत 56 लाख गरीबो को घर, हर घल नल योजना से स्वच्छ जल पहुंचना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.75 करोड़ शौचालयों को निर्माण, गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। मीरजापुर में औद्योगिक गलियारा बनाए जाने की सम्भावनाएं पर चर्चा करते हुए कहा कि सड़क कनेक्टिविटी, डेडीकेटेड फ्रंट कारीडोर, प्रचुर मात्रा में जमीन की उपलब्धतता, ओ0डी0ओ0पी0 योजना से स्थानीय पारम्परिक कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना आदि की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ी इसे सहेज कर रख सकें। उन्होंने 200 वर्ष पुराना मिट्टी पाटरी उद्योग को पुर्नजीवित करने पर बल दिया।