जनपद के सभी थानों एवं कोतवाली में आने वाले त्योहार नवरात्रि ब ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई

schedule
2025-03-27 | 18:22h
update
2025-03-27 | 18:25h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्टर संजीव सक्सेना

फर्रूखाबाद
आने वाले त्योहार ईद व नवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक आपसी सौहार्य सभी धर्मों के लोगों को बुलाकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा सोशल मीडिया व वॉट्सएप मैसेज देख कर एक दूसरे को फॉरवर्ड करें यदि किसी प्रकार की घटना की जानकारी मिलती है तो वह थाने या उच्च अधिकारी को फोन मिलाकर घटना की जानकारी कर सकते है। समाज में गलत संदेश भेजने पर कड़ी करवाई की जाएगी।नमाज़ स्थल पर ही नवाज अदा करें। व अजान के समय लाउड स्पीकर की आवाज मानकों के अनुरूप रखें। बैठक में सी० ओ० ऐश्वर्य उपाध्याय ने कहा लाउड स्पीकर की आवाज तेज पर ध्यान दे। नमाज़ परिसर में ही पड़ी जाएगी। अधिक आवाज में डीजे बजाने पर डीजे मालिक पर कड़ी कनूनी कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शशि कनोजिया मौजूद रहे। मोहम्मद ईशरार ने बताया मऊदरवाज़ा थाने से मोहल्ला शमशेर खानी तक लाइट बंद है। इसको सही कराने का कार्य किया जाए। आशिफ कुरेशी ने बताया बजरिया चौकी से पंच केबिल लटकी हुई है। बिजली विभाग द्वारा उसको जल्द से जल्द सही कराया जाए। पीस कमेटी की बैठक में विशाल दुबे, मनोज दीक्षित, श्याम बाबू वर्मा, शीश चन्द्र दुबे, राजेंद्र सिंह, दिलशाद भाई(पूर्व प्रधान) संतोष राजपूत, मोहम्मद ईशरार, हिलाल मुजीबी नायब सज्जादा, असगर हुसैन,नंद किशोर प्रधान,अंकुर श्रीवास्तव आदि। मौजूद रहे। अलविदा की नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई ।

Advertisement

Post Views: 13
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.03.2025 - 21:53:38
Privacy-Data & cookie usage: