महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह ने शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव अज़ीज़ाबाद एवं क ट री तौफीक ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गौर से सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं की समाधान के लिए निर्देशित किया। दौरा के दौरान जिला अधिकारी ने बाढ़ पीड़ित लोगों से पूछा कि आप लोगों के यहां मेडिकल की टी मैं आ रही हैं या नहीं। इस पर बाढ़ पीड़ित लोगों ने बताया की मेडिकल की टी मैं गांव में भ्रमण कर रही हैं और लोगों को दवाइयां भी उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण की भी जानकारी प्राप्त की तथा अन्य किसी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों से कायमगंज एसडीएम रविंद्र कुमार से संपर्क करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की तथा ग्रामीणों की मांग पर बाढ़ का पानी उतरने पर अचानकपुर से कट री तौफीक के बीच एक और पर को पा इ न बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अज़ीज़ाबाद का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत 52 छात्रों में केवल 20 बच्चे ही उपस्थित मिले। उन्हें यहां की पढ़ाई काफी खराब मिली तथा विद्यालय भवन का अनुरक्षण भी खराब मिला। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने शिक्षा को सुधारने और बच्चों को बेसिक जानकारियां देने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दो अभिनेंद्र कुमार कायमगंज एसडीएम रविंद्र कुमार विकासखंड अधिकारी मोहम्मद शमी म अशरफ, थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी के अलावा ग्राम प्रधान गोपीनाथ राजपूत दिलीप राजपूत कोटेदार पूनम राजपूत प्रकाश चंद्र राजपूत आदि भारी संख्या में बाढ़ पीड़ित लोग मौजूद रहे।