ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद।कादरी थाना क्षेत्र में
चौकी के सिपाहियों ने कार चालक व कार मलिक के मारपीट कर दी पीड़ित मामले को लेकर कार्यवाही के लिए एसपी ऑफिस पहुंच गया।
विनोद चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान मकसूदपुर थाना उघैती जनपद बदायूं अपने साथी के साथ फर्रुखाबाद घटियाघट पुल पर से गुज़र रहे थे पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है इसी कारण चार पहिया वाहन को एक साइड से निकला जा रहा है वहां पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने चल के साथ मारपीट कर दी जब कर मेलक ने मारने पीटने का विरोध किया सिपाही तिलमिला उठा और उसने कर में बैठे लोगों को नीचे उतार कर उनके साथ मारपीट कर दी ,मारपीट के आरोप में भी खा गया है सिपही ने चौकी पर लेजाकर पानी डालकर पटे मारपीट है
सिपाही ने कार ड्राइवर के साथ गाली गलौज कर की मारपीट
कार मालिक ने चौकी के दो सिपाही रितिक और सुमित पर लात घूसों व पटो से मारपीट कर बेहोशी हालत में छोड़ने का भी आरोप लगाया है
कार मलिक को बेहोशी हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक को सिपाहियों के खिलाफ कार मलिक ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है