यशपाल आर्य ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

schedule
2025-03-29 | 17:51h
update
2025-03-29 | 17:51h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

यशपाल आर्य ने करोड़ों के विकास कार्यों के किये लोकार्पण ।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

Advertisement

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नेता प्रतिपक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक यशपाल आर्य द्वारा बरहैनी एकलव्य आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए वरर्हैनी,हरिपुरा आदि में विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकोपण किए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ
पेयजल विभाग की जनरल मैनेजर श्रीमती मुर्दला एवं एसडीम डॉ अमृता शर्मा मौजूद रहे।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चल रहे विकास कार्यों पर जाकर जगह-जगह गुणवत्ता की जांच की और कहा जनजाति समाज के बच्चों के लिए विद्यालय बनाया जा रहा है अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्राम सभा जबरान,हरिपुरा में गुरुद्वारा का 500000 की धनराशि के विकास कार्यों का शिलान्यास, ग्राम सभा हरिपुरा में देवी मंदिर के लिए 3.5 लख रुपए की घोषणा जबरन गुरुद्वारे के लिए ढाई लाख रुपए की घोषणा तथा ग्राम सभा बरहेनी में 7 लाख 90000 रुपए की लागत से लोकार्पण में शिलान्यास किये। ग्राम सभा दिहयोरी मंदिर मे पहुंचकर माता रानी कहां आशीर्वाद दिया और नमूना अजीमुला भूड़ी में थान देवी मंदिर के लिए 2.5 लाख रुपए की घोषणा की।ग्राम वासियों ने नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य का ग्राम में पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और धन्यवाद व आभार जताया।जी.एन.एम नर्सिंग कॉलेज में निरीक्षण किया ग्राम सभा खबारी ढाकी जनजाति समाज के लोगों की समस्या सुनी और उनकी समस्याओं का समाधान किया। विधायक निधि से 12 लाख 90000 रुपए की लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किया।इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी,विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्षअनिल सेन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह,वीर सिंह, बीटीसी मोहन सिंह,ग्राम प्रधान रामपाल सिंह,पंचम सिंह,प्रमोद जोशी,नवीन चंदोला,श्रीमती शांति नगर कोटी,फूल सिंह,राजू सिंह,इंदर सिंह,सोमल सिंह, सुखवंत सिंह,सागर,डॉ केपी सिंह,रविंद्र सिंह,बृजेश यादव, लखपत सिंह,जीत सिंह,मंगल सिंह,कल्याण सिंह,देव सिंह, कन्हैया सिंह,हरि सिंह,भगवान सिंह,नितिन बिष्ट,पंचम सिंह,सनी खेड़ा,गुरु प्रताप काका,सुनील सेन,साबिर, जसवंत सिंह,असगर अली, उपस्थित रहे।

Post Views: 11
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 17:57:24
Privacy-Data & cookie usage: