प्रतिबंधित ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाएगा परिवहन विभाग और पुलिस।

schedule
2025-03-29 | 18:19h
update
2025-03-29 | 18:19h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत /ई – रिक्शा हर एक मार्ग और चौराहे पर जहां यात्रियों को ले जाने और लाने का काम कर रही है वहीं अब प्रतिबंधित ई-रिक्शाओं के खिलाफ भी शासन के आदेश पर बड़ा अभियान चलाने की तैयारी की जा चुकी है अधिकारी प्रतिबंधित ई – रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाकर इन पर कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रतिबंधित ई-रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ रही है एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर इन ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई की जाएगी एआरटीओ ने ई रिक्शा चालकों से अपील की है कि वह अपनी ई – रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करने और यातायात नियमों के साथ ही चलाएं अगर कोई भी प्रतिबंध ई रिक्शा चलता पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यातायात विभाग और पुलिस प्रतिबंधित ई – रिक्शाओं पर कार्रवाई करने को तैयार नजर आ रहा है।

Advertisement

Post Views: 14
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 18:56:39
Privacy-Data & cookie usage: