इफ्तार पार्टी में जुटे लोगों ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

schedule
2025-03-29 | 18:22h
update
2025-03-29 | 18:22h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा। कृष्ण की नगरी में मुस्लिम भाइयों के रोजा इफ्तार में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक सहित सभी राजनीतिज्ञ दलों के पदाधिकारियों ने शामिल होकर एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। यामीन कमरे बालो ने बताया कि रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम में रोजेदारों के साथ विभिन्न समुदायों के लोग एक साथ बैठे। अजान की आवाज के साथ ही सभी ने मिलकर इफ्तार किया। उन्होंने कहा कि जब सभी समुदाय के लोग एक साथ बैठ कर सामाजिक सौहार्द को मजबूत करता है। हम सभी राजनीतिज्ञदलो का हम धन्यवाद देते है।
अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने बताया कि यहां मथुरा शहर में हाजी यामीन कमरे वालो ने जिलेभर के मुस्लिमजनो को रोजा (उपवास) के बाद इफ्तार में शामिल हुए जो देश मे अमन चैन की दुआ के साथ रोजा इफ्तार खोला गया। यह एक ऐसा शब्द है जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और विभिन्न धर्मों के बीच सह-अस्तित्व को दर्शाता है। इस मौके पर कमरे वाला परिवार के धनी कुरैशी ने बताया कि यह आयोजन हर साल की तरह इस साल भी कराया गया है। रोजा इफ्तार पार्टी में रियाजुद्दीन कुरैशी, शाही मस्जिद ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद, हाजी परवेज़ पत्रकार, मोहम्मद उमर कुरैशी पत्रकार, इक़रार अली पत्रकार, मोहम्मद हसन, योगेश दुवेदी, अनवर हुसैन, तनवीर आलम, हासिम, मशरूद्दीन, फैजान कुरैशी आदि लोग उपस्थित हुये।

Advertisement

Post Views: 10
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 18:53:04
Privacy-Data & cookie usage: