ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। जिले में एक बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेराजाकेट कस्बे के पास चलते गैस टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही टैंकर के ड्राइवर और परिचालक अचानक टैंकर को सड़क पर छोड़ने के बाद दूर जाकर खड़े हो गये। इधर जैसे ही खबर स्थानीय लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। कोई बड़ी घटना घटे, इससे पहले ही लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम को मामले की सूचना दी। मामले की जानकारी पर सीओ सिटी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मुख्य मार्ग पर दोनों ओर के यातायात को कुछ समय तक रोकने के बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया।
समय रहते मामले में तत्परता के कारण बाद हादसा घटित होने से बाल बाल बच गया।
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि घटना पर काबू पा लिया गया है, बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक के चालक और परिचालक से जानकारी ली जा रही है।