ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना के बाद माता की सजीव झांकी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तिर्वा नगर के पूर्व चेयरमैन स्व.अंगनेलाल सक्सेना के पुत्र अविनाश सक्सेना के सानिध्य में शोभायात्रा नगर के सुभाषनगर मोहल्ले से शुरू होकर सर्राफा बाजार होते हुये गांधी चौक चौराहा और उसके बाद खैरनगर मार्ग स्थित मां काली मंदिर पर पहुंचकर पूरी हुई।
गाजे बाजे के बीच निकाली गई यात्रा में मां काली का रूप धरे कलाकार का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसको देखने के लिये लोगों की भीड़ रही। वहीं मां काली की सजीव झांकी भी निकाली गई।
लोगों ने मां की आरती उतारकर आशीर्वाद और प्रसाद भी चढ़ाया।
आखिर में मां काली मंदिर पर आयोजित मेले में भी लोगों ने जमकर आनंद लिया। नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण तिर्वा नगर के अन्नपूर्णा मंदिर सहित काली मंदिर,रामेश्वरम धाम, तिर्वाखास के प्लाजा मार्केट में आयोजित भागवत कथा क्रांति चौराहा स्थित मां दुर्गा मंदिर,दौलेश्वर धाम, ठठिया के गोदामाई वन मन्दिर गढ़िया पैथाना में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव सहित अन्य कई मंदिरों में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। उपरोक्त यात्रा में दिवारीलाल नामक युवक बहरूपिया का वेश बनाकर करतब दिखाता हुआ नजर आया। सायं तक नगर में भक्ति का वातावरण नजर आ रहा था।जगह जगह पुलिस व्यवस्था भी मौजूद नजर आई।