फिरोजाबाद ।
ईद उल फितर की नमाज हर्षोउल्लास के साथ संपन्न कराई गई। इस मौके पर नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच 244 स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अता कर वतन के अमन चैन की दुआ मांगी गई। गांधी पार्क स्थित ईदगाह के साथ-साथ शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना, सिरसागंज, फरिहा एका में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता करके एक दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारक बाद दी। जनपद में कुल 244 स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अता की गई। जिसमें, एसपी सिटी सर्किल में 162 मस्जिदों व 12 ईदगाहों में और एसपी ग्रामीण सर्कल में 10 ईदगाह और 60 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई।
नमाज के बाद बाहर आए नमाजियों ने कहा कि, “अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई है। देश में खुशहाली संपन्नता और भाईचारा बना रहे। देश में आपसी सद्भाव और गंगा जमुनी तहजीब और मोहब्बत कायम रहे।
नमाज के दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक अमले व भारी पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज, अपर जिलाधिकारी विशू राजा, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और बड़ी तादात में पुलिसकर्मी तैनात रहे।