O. S. ग्लोबल अकैडमी स्कूल बेवर में प्रथम दिन बच्चों का वेलकम कर फीता काटकर स्वागत किया गया बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे,

schedule
2025-04-01 | 11:51h
update
2025-04-01 | 11:51h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्टर-ज़हीर खान संवाद मैनपुरी

जनपद मैनपुरी के बेवर में ओ० एस० ग्लोबर अकेडमी,स्कूल में मेरा पहला दिन मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी बच्चों के लिए माहौल पूरी तरह बदल जाता है आप हमेशा अपने घर के आराम और सुरक्षा में रहते हैं हालांकि स्कूल में आपका पहला दिन अनजान अनुभवों और अफसर के द्वार खुलता है किसी भी उन बच्चों की तरह मैं भी अपने पहले दिन डरा हुआ था मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं अपनी मां का हाथ नहीं छोड़ता था कच्छ में जाने में झिझकता था अपने पहले दिन में उत्साहित होकर उठा और पहली बार अपनी वर्दी पहनी इससे मुझे जो एहसास हुआ वह इतना यादगार था कि मैं इसे कभी नहीं भूल सकता क्योंकि यह मेरा पहला दिन था इसलिए मेरे माता-पिता दोनों मुझे स्कूल छोड़ने गए थे।

Advertisement

हम पूरे अवकाश के दौरान झूले झूलते गए मेरी सारी चिंताएं दूर हो गई क्योंकि मेरे साथ एक जाना पहचाना चेहरा था साथ में खाना खाने और झूलने के बाद अवकाश समाप्त होने की घंटी बजी इसलिए उसने मुझे वापस मेरी कक्षा में छोड़ दिया

मेरी बहन मेरी रक्षक
मुझे स्कूल में फायदा यह हुआ कि मेरी बहन भी उसी स्कूल में पढ़ रही थी वह मुझसे 3 वर्ष बड़ी है इसलिए वह मेरी सीनियर थी छुट्टी के समय मुझे अपने माता-पिता की याद आने लगी थी इसलिए मेरी आंखें भर आई/ स्कूल केबच्चें,,

लेकिन फिर मेरी बहन मुझसे मिलने आई और मुझे लगा है कि उस दिन वह मेरे लिए किसी रक्षक से काम नहीं थी उसने मुझे बाहर ले जाने के लिए शिक्षक से अनुमति ली और मैं उसके साथ खेलने के लिए खेल के मैदान में चला गया।

जाने से पहले उसने मुझे चुमा और मेरे सिर पर थपथपाया/ यह मेरे लिए पूरे दिन बिना रोए गुजारने के लिए पर्याप्त था इस प्रकार मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरी बहन मेरे साथ थी/

स्कूल में मेरे पहले दिन पर निबंध का निष्कर्ष

इस प्रकार स्कूल में मेरा पहला दिन वाकई में सुखद रहा जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और दूसरों के साथ अपना अनुभव साझा करता हूं तो मुझे गर्व महसूस होता है तो मुझे लगता है कि मेरे पहले दिन ने मुझे स्कूल में आत्मविश्वास से भरपूर बनाया जिसने आखिरकार मेरे बाकी सालों को आकार दिया l

स्कूल की अध्यापक का कु.आस्था दीक्षित

जैसे की आज नया सेशन बच्चों को दिया जाएगा और बच्चों को प्रथम दिन स्कूल में वेलकम के साथ पहुँचे और अध्यापकों ने बच्चों के साथ फीता काटकर खुशी जाहिर की और बच्चों को गिफ्ट देकर उनका अभिनंदन नंदन किया और अध्यापिका ने बताया की कि हमारे स्कूल में ऑनलाइन भी पढ़ाई कराई जाती है और गर्मियों में बच्चों के बैठने व खेलकूद के साथ ठंडी हवा की भी सारी व्यवस्थाएं हैं।
ओ०एस०ग्लोबर एकेडमी इटावा रोड मझोला बेवर( मैनपुरी ,)
स्कूल प्रबंधक गांधी दुबे, डायरेक्टर प्रशांत दुबे और स्टॉप अध्यापकों कुं० आस्था दीक्षित, आकृति ,रश्मि, रागिनी, , आँशी, समस्त स्टाफ आदि मौजूद रहा।

Post Views: 20
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 16:15:55
Privacy-Data & cookie usage: