घरों में दौड़ा 440 वोल्ट का करंट, कई घरों के बिजली के उपकरण फुंके

schedule
2025-04-01 | 18:53h
update
2025-04-01 | 18:53h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
सोमवार शाम कस्बे में लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने से 440 वोल्ट की सीधी सप्लाई घरों तक पहुंच गई। इससे दर्जनों घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने फौरन बिजली निगम को सूचना दी, लेकिन रातभर कोई सुनवाई नहीं हुई। गर्मी और अंधेरे में लोगों की परेशानी बढ़ गई।
जानकारी के मुताबिक, 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र कंपिल के फीडर से कस्बे में बिजली आपूर्ति की जाती है। चौराहा स्थित 100 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब 200 घरों को बिजली मिलती है। सोमवार शाम करीब छह बजे ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण घरों में हाई वोल्टेज सप्लाई पहुंच गई। इससे अमन शाक्य का लैपटॉप चार्जर, इन्वर्टर, ललित का डीबीआर, सुरजीत का फ्रिज, गगन हेतराम सहित दर्जनों ग्रामीणों के बिजली उपकरण खराब हो गए।
खतरे को भांपते हुए लोगों ने खुद ही बिजली आपूर्ति काट दी, जिससे उनके घरों में अंधेरा छा गया। कई लोगों के मोबाइल भी बंद हो गए, जिससे वे और परेशान रहे। सूचना के बावजूद बिजली निगम का कोई कर्मचारी रात में नहीं पहुंचा। मंगलवार दोपहर बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फॉल्ट सुधारने का काम शुरू किया। जेई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी आई थी। लाइनमैन को सुधार कार्य में लगाया गया है। यदि फॉल्ट ठीक नहीं हुआ तो ट्रांसफार्मर बदला जाएगा और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Advertisement

Post Views: 15
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.04.2025 - 00:15:30
Privacy-Data & cookie usage: