। महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।
[5:25 pm, 17/8/2024] +91 74084 49355: शमशाबाद फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय लोधी लो धा लो ध लोक कल्याण एवं लोधी जागृति मंच की ओर से कार्यक्रम आयोजित करके वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करने आए वक्ताओं ने बहू बेटियों को वीरांगना अवंती बाई से सीख लेने एवं बच्चों को शिक्षित करने का आवाहन किया। अखिल भारतीय लोधी लो धा लो ध महासभा की ओर से शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव र मा पुर ज सू स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने लोधी समाज के स्वजातीय बं धू ओ को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को तभी हम सार्थक ब ना पाएंगे। जब हमारी बहू बेटियां महारानी के पद चिन्ह पर चलने के लिए प्रेरित हो।
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ सुरभि गंगवार ने कहां की हम लोगों को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।
महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने कहा की हम सब लोग सबसे पहले अपने बच्चों को शिक्षित करें तभी हम लोग समाज को विकसित कर पाएंगे।
इस मौके पर महासभा के जिला अध्यक्ष महेश चंद राजपूत, आलोक वर्मा, धर्मेंद्र राजपूत, शमशाबाद के वरिष्ठ पत्रकार महेश वर्मा, अरविंद राजपूत, बेचेलाल राजपूत, मनोज राजपूत, उ धन सिंह राजपूत, शिव देश राजपूत, उपनेश राजपूत आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।