ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित
फर्रूखाबाद/फतेहगढ़/
जाखो राखो साइयां मार सके ना कोई ये किसी फिल्म का गाना ही नहीं बल्कि ये हक़ीक़त है
आज दोपहर भोलेपुर की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार क़ो फतेहगढ़ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर वाहन से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी ज़बरदस्त हुई स्कूटी के परखच्चे उड़ गए स्कूटी सवार बाल बाल बच गया स्कूटी के दोनों शकर टूटकर पहिया अलग जा गिरा तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज्जयार सवार मौके से फरार हो गया।