ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
मथुरा । सिपाही का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मथुरा थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके स्थित बलदेव पुरम कॉलोनी में किराए पर रहने वाले 43 वर्षीय सिपाही राजवीर सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। राजवीर सिंह आगरा में डायल 112 पर तैनात थे शुक्रवार की सुबह ही ड्यूटी कर मथुरा कमरे पर लौटे थे । सिपाही राजवीर सिंह के आत्मा हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।ओर मामले की जानकारी आलाअधिकारियों को दी ।सूचना पाकर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या की है अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है मामले की जांच चल रही है।।।