इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने अग्निपीड़ितों को दी राहत सामग्री

schedule
2025-04-05 | 18:30h
update
2025-04-05 | 18:30h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया/ जनपद के भटनी विकास खण्ड के भरहे चौरा गांव में हुई अग्निकांड की घटना में प्रभावित 31 परिवारों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। राहत वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या मित्तल द्वारा पीड़ित परिवारों को किचन सेट, तिरपाल, हाइजीन किट (साबुन, तेल, ब्रश, पेस्ट आदि), बाल्टी, आटे का पैकेट, नमक तथा ब्रेड, बिस्किट, भूजा, नमकीन जैसी खाद्य सामग्री से युक्त एक झोला प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि रेड क्रॉस के सदस्य व वॉलंटियर्स हर आपदा की घड़ी में तत्परता से सेवा देने हेतु पहुँचते हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। महाकुंभ जैसे आयोजनों में भी देवरिया रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं देकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने महाकुंभ में उल्लेखनीय सेवा देने वाले तीन वॉलेंटियर्स को सम्मानित भी किया।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के सचिव एवं उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस के उपसभापति श्री अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हर आपदा;चाहे वह आगजनी हो या बाढ़ में पीड़ितों तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और संकट की घड़ी में सदैव उनके साथ खड़ी रहती है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीमती दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार श्रीमती अल्का सिंह, नायब तहसीलदार श्री गोपाल जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री अजीत सिंह, प्रबंधन समिति के सदस्य श्री सुमित मिश्रा, रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य श्री राजन सिंह, विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता श्री साहू विशाल कुमार गुप्ता, डॉ. संजय गुप्ता, देवव्रत पाण्डेय, कृष्णा वर्मा, दीपू सैनी, सोनू पाण्डेय, अजय मण्डल, अजय कुमार यादव, डब्लू श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 8
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.04.2025 - 00:05:16
Privacy-Data & cookie usage: