संपूर्ण समाधान दिवस में झलका शिकायतकर्ताओ का दर्द, राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें

schedule
2025-04-05 | 19:36h
update
2025-04-05 | 19:36h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
समाधान दिवस में शनिवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। किसानों, ग्रामीणों और महिलाओं ने भ्रष्टाचार, मारपीट, अवैध कब्जों और लापता पति से जुड़ी समस्याएं रखीं।
कंपिल के माझगांव निवासी मकरंद सिंह ने आरोप लगाया कि पैमाइश कराने के नाम पर एक राजस्व कर्मी ने 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगा। किसान ने ब्याज पर लेकर 10 हजार रुपये दे दिए लेकिन फिर भी काम नहीं हुआ। बाकी 10 हजार की मांग पर नाराज किसान ने समाधान दिवस में अपनी बात रखी। इस पर नायब तहसीलदार को जांच सौंप दी गई। थाना नवाबगंज के घमुइया रसूलपुर निवासी नेम सिंह ने बताया कि बंटवारे के बाद मेड काटने का विरोध करने पर उसके पिता के साथ मारपीट की गई। पुलिस मौके पर तो आई, लेकिन आरोपितों से सांठगांठ कर ली। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि आरोपितों के पास अवैध असलहे हैं और वे बाहरी दबंगों को बुलाते हैं।
शाहपुर गंगापुर निवासी बहोरन सिंह ने खेत की हदें उखाड़कर फेंकने की शिकायत की, जबकि शमशाबाद के बढ़ई टोला निवासी उमाशंकर ने आरोप लगाया कि कुछ लोग धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुसे और बेटे की हत्या की धमकी दी।
लुधइया गांव के प्रधान ने सत्तार नगर निवासी शाहिद पर आरोप लगाया कि उसने 2016 में ईंट खरीदी लेकिन आज तक उसके रुपये नहीं दिए। कंपिल के सिकंदरपुर तिहईया निवासी नरेश चंद्र ने बताया कि 18 सितंबर 2023 को उनकी लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई थी, लेकिन आज तक पुलिस ने उसे बरामद नहीं किया। एजौर उलियापुर की विद्यावती ने कहा कि पति की मौत के बाद बैंक खाते में जमा रुपये निकालने के लिए तमाम प्रक्रिया पूरी कर चुकी हैं, फिर भी बैंक अधिकारी हजरतपुर के एक ग्रामीण से मिलने की शर्त रख रहे हैं।गुलबाज नगर निवासी रेवती ने बिलखते हुए बताया कि उसका पति लंबे समय से लापता है और अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस दौरान एसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में कार्यक्रम के दौरान बिजली विभाग की भी कई शिकायतें आईं। विधायक डॉ. सुरभि ने एक मामले में जब कायमगंज के एसडीओ को बुलाया, तो बताया गया कि वे मौके पर नहीं हैं। जांच में सामने आया कि रजिस्टर में उनके स्थान पर नवाबगंज के एसडीओ ने हस्ताक्षर किए थे। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए एक्सईएन को मौके पर बुलाया और संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।

Advertisement

Post Views: 16
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.04.2025 - 00:07:23
Privacy-Data & cookie usage: