ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने डायल 112 की सूचना ग्राम महेशपुरा में कुछ युवक रात्री मैं रोज एकत्र होकर गाँववालों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज मारपीट करते है।जिसपर चौकी दोराहा पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए रात्रि में शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशे मैं अतुल पुत्र सुरेश सैनी,अमन पुत्र विजय सैनी,राज पुत्र कलवा सैनी,नितिन पुत्र देवराज सिंह,कुणाल पुत्र नरेश सैनी तथा आकाश पुत्र नरेश सभी निवासी ग्राम महेशपुर थाना बाजपुर को अंतर्गत धारा 126/135/135(3)/170 वीएन एसएस मैं गिरफ्तार किया गया। जिनकी विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई अमल मैं लाई जा रही है!
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक रमेश चंद बेलवाल चौकी प्रभारी दोराहा कांस्टेबल गिरिजा शंकर,नरेंद्र सिंह,मनोज कुमार चालक राजेश कुमार आदि थे।