ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अवतरण
(रामनवमी) दिवस पर सभी भक्तों ने हवन पूजन के साथ कन्या भोज कराया और भंडारा देर शाम तक चलता रहा। बढ़पुर मंदिर में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने विधि विधान से हवन पूजन कराया। शीतला माता मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लेते हुए पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में कन्या भोज कराया। शहर के अलावा आसपास से आये लोगों ने भी मंदिर में दर्शन किये। गुरगांव देवी मंदिर, पल्ला मठिया देवी मंदिर, वैष्णो माता मंदिर भोलेपुर में सुहब से ही पूजा अर्चना को लेकर भक्तगणों का तांता लगा रहा। भये प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी, हर्षित माहतारी, मुनिमन हारी, अद्भुत रुप बिचारी। आज के ही दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। इस पर्व को अयोध्या से लेकर भारत के कोने-कोने में धूमधाम से मनाया जाता है। मां दुर्गा की असीम अनुकम्पा के चलते आज के ही दिन राजा दशरथ के यहां भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों का जन्म हुआ। इस जन्मोत्सव को लेकर सनातन धर्म में बहुत मान्यता है। भोलेपुर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर से डॉ0 राकेश तिवारी ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन, चाऊमीन, माइक्रोनी आदि का कन्याओं को भोज करागया। भोलेपुर दुर्गा कालोनी हनुमान मंदिर के निकट कन्याओं को भोज कराया गया। सुबह से ही माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कार्यक्रम शुरु हुआ। प्रसाद में पानी के बतासे, चाऊमीन, पापड़ी, आइसक्रीम, चना, हलवा आदि की व्यवस्था रखी गयी। भक्तगणों ने देर शाम तक प्रसाद खाया। इस मौके पर प्रवीन वर्मा, शिवकांत पाल, सूर्यकुमार अरुण कुमार, विश्वनाथ, बृजेश, पंकज गुप्ता, शरद यादव, सौभाग्यवती, नूपुर, विजय, शिवम, अवनीश पाल आदि भक्तगणों ने सहयोग किया। वहीं बढ़पुर मंदिर में देर शाम तक प्रसाद वितरण के साथ पूजा अर्चना चलती रही।