पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपने निज निवास सिरसागंज पर जन शिकायतों को सुना और अधिकारियों के साथ विगत दिवसों के जनसुनवाई कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायत निस्तारण की समीक्षा भी की

schedule
2025-04-06 | 18:04h
update
2025-04-06 | 18:04h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद ।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने सिरसागंज में अपने निजी निवास पर जनता दर्शन लगाकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन शिकायतों व समस्याओं को एक एक कर सुना और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। साथ ही, विगत दिवसों में जनसुनवाई कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन व अनुपालन की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान, अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि, न्याय मिलने में देरी अन्याय की श्रेणी में आती है। इसलिए, समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए और उसकी अनुपालन आख्या अवश्य भिजवाए और यह भी निर्देशित किया कि, वह संपूर्ण समाधान दिवसों व थाना समाधान दिवसों के अवसर पर सरकार की योजनाओं को जनता तक सीधा लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधित विभाग अपने अलग-अलग पटल स्थापित कर पात्र लोगों के आवेदन कराएं। जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि, बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई।

Advertisement

इस दौरान रजनीश पुत्र मुकेश कुमार निवासी नगला शाला राजा का ताल अलीनगर केन्जरा ने अपनी शिकायत में बताया कि, उसके पिता मुकेश कुमार की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई है। उनके स्थान पर वह सेवाएं देना चाहता है, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0धा0 अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार विष्णु पुत्र शिव शरण शर्मा निवासी फतेहपुर करखा ने अपनी शिकायत में भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में बताया कि, विपक्षी उसे बार-बार परेशान कर रहे हैं, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी तथा लेखपाल की संयुक्त टीम मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिए। इस दौरान रामखिलाड़ी पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जाखा मौजा तहसील घिरोर जिला मैनपुरी ने अपनी शिकायत में बताया कि निर्माण कार्य में विपक्षी, पुलिस द्वारा नाजायज व्यवधान खड़ा कर रहे हैं, जिस पर माननीय मंत्री जी ने गंभीरता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी मैनपुरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मैनपुरी को मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी , उपजिलाधिकारी सिरसागंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Views: 14
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
09.04.2025 - 07:21:30
Privacy-Data & cookie usage: