सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों ने जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाई निषाद राज जयंती

schedule
2025-04-06 | 18:13h
update
2025-04-06 | 18:13h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजवीर सिंह ने कहा सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी ने निषाद राज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी निषादराज, रामायण के मुताबिक, ऋंगवेरपुर के राजा थे. वे निषाद समाज के थे और मछुआरों और नाविकों के राजा थे. मान्यता है कि निषादराज ने ही वनवास के दौरान राम, सीता, और लक्ष्मण को गंगा पार करवाया था. राज्य ऋंगवेरपुर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश कर्म मछुआरों और नाविकों के राजा रामायण में संबंध राम, सीता, और लक्ष्मण को गंगा पार करवाया था वनवास के बाद राम ने अपनी पहली रात निषादराज के घर बिताई थी वे आदिवासी समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में राम,सीता तथा लक्ष्मण को केवटराज जी से कहकर गंगा पार करवाये थी वे राम के बाल सखा थे वे श्री निषाद राज व राम ने एक ही गुरुकुल में रहकर शिक्षा प्राप्त की प्रयागराज में निषादराज के किले का इतिहास, जहां की निषादराज गुह मछुआरों और नाविकों के राजा थे. वे शृंगवेरपुर में राज्‍य करते थे. … पौराणिक कथाओं के अनुसार प्रभु श्रीराम ने निषादराज को वचन दिया था कि वे वनवास से वापस लौटते समय भी उनसे मिलेंगे. … प्रभु राम ने अपना वचन जानें कौन थे निषादराज, इस दिन मनाई जाती है इनकी जयंती – गुरु निषाद समय समय पर अयोध्या आया करते थे। जिस समय दशरथ जी के यहां प्रभू श्रीराम का प्रादुर्भाव हुआ। उस समय वे अत्यन्त बृद्ध हो चुके थे, किन्तु लाला की बधाई लेकर वे स्वयं अयोध्या आये थे। अवध के लाला का दर्शन कर गुरु निषादराज को उदाहरण के लिए: आपस्तम्ब-श्रौत-सूत्र और लत्यायन-श्रौत-सूत्र संकेत देते हैं कि निषाद गाँवों में रहते थे: विश्वजित वैदिक अनुष्ठान बलिदान के प्रदर्शन के लिए कलाकार को तीन रातों तक निषादों के साथ रहना पड़ता था निषाद एक हिन्दू जाति है जिसके लोग भारतीय राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं बिहार में इन्हें 20 समुदायों में विभाजित किया जाता है जो पारम्परिक रूप से नदियों के किनारे मल्लाह जैसे कार्य करते थे निषाद राज जी को भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार की मांग की निषाद राज जी की जयंती पर केंद्रीय व राज्यकीय अवकाश घोषित किया जाए
मथुरा महानगर के होली गेट चौराहे पर निषादराज जी की प्रतिमा लगाई जाए इस मौके पर प्रमुख रूप से तेज सिंह बल्ली चौधरी राष्ट्रीय सचिव विनोद निषाद विधानसभा अध्यक्ष दिगम्बर निषाद विधानसभा अध्यक्ष माट गिर्राज निषाद ब्लॉक अध्यक्ष मांट और आई टी सेल जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन मथुरा मोइनुद्दीन खान और अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी शोएब खान भोलू कुरैशी आकाश फरमान शालीब इमरान वसीम फुरकान आजाद चंदू कुरैशी आसिफ राशिद उर्फ चिंची फैसल कुरैशी महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी और फेजान कुरैशी यवामंच जिलाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द भजोरी निषाद जगदीश निषाद भूरे लाल. निषाद फैसल चिराऊदीन कुरैशी और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Advertisement

Post Views: 9
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.04.2025 - 00:05:05
Privacy-Data & cookie usage: