सांसद की अध्यक्षता में दशा और दिशा को सुधारने के लिए बैठक आयोजित की गई

schedule
2025-04-07 | 18:59h
update
2025-04-07 | 18:59h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/ सांसद हेमा मालिनी एवं सांसद तेजवीर सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने कहा कि जनपद की दशा एवं दिशा को सुधारने के लिए यह बैठक आयोजित की जाती है। जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी समीक्षा के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया जाये तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण अभियान निरंतर जारी है तथा परिक्रमा मार्ग पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे पूरा मार्ग जग होगा और श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। परिक्रमा मार्ग पर मनमोहित बॉल पेन्टिंग कराई गई है। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। यमुना की सफाई प्रयागराज के तर्ज पर करायी जायेगी, जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा सफाई अभियान चलाया जायेगा।जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए सांसद ने निर्देश दिये कि पाइप लाइन के कार्यों को व्यविस्थत रूप से किया जाये, जिससे जनसामान्य को परेशानी का सामना न करना पड़े।तोडी गई सड़कों की मरम्मत कराई जाये तथा जहां कार्य पूर्ण हो गया हो, वहां नई सड़क, इंटरलॉकिंग, नाली आदि का कार्य कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों से क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली समस्याओं को विधायकगणों ने समिति के समक्ष रखा तथा नाराजगी जाहिर करते हुए सड़कों के पुनः निर्माण के निर्देश दिये। सांसद ने अधिशाषी अभियंता ग्रामीण को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाये तथा सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की जानकारी दें तथा निर्माण से पूर्व एवं उपरान्त शिलान्यास / लोकार्पण कराया जाये।नमामि गंगे योजना की समीक्षा में अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 6 परियोजनाएँ हैं, जिसमें से 4 निर्माणाधीन है, जिस पर सांसद ने कहा कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में विधायकगणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार को फटकार लगाई। विधायकगणों ने कहा कि सड़क मार्गों का निर्माण कार्य तेजी से करायें व जर्जर सड़कों की मरम्मत करायें। सांसद ने अडीग से मुखराई सड़क मार्ग के कार्यों को गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिये।जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह को निर्देश दिये कि कैम्प आयोजित कराते हुए अपने विभाग की योजनाओं से जनमानस को लाभान्वित करें। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। श्रम विभाग को लेवर कैम्प लगाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि छटीकरा तिराहा का सौंदर्यीकरण कराया जाये तथा आस पास अतिक्रमण को भी हटाया जाये। सांसद ने मथुरा-बरेली मार्ग की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूण किया जाये। सीएमओ डॉ अजय कुमार को निर्देश दिये के आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाये तथा आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पतालों द्वारा अवैध वसूली की जाती है, तो संबंधित अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाये। सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एक नोडल अधिकारी नामित करें जो विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें तथा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करें। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वृन्दावन में बढ़ते पर्यटकों के दृष्टिगत अधिक मात्रा में होटल, रेस्टोरेंट, कॉलौनी आदि विकसित हो रही हैं, जिसमें निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनायें तथा नया सब स्टेशन स्थापित करें। जनपद में अव्यविस्थत तारों के जालों को व्यविस्थत किया जाये, जर्जर विद्युत पोलो को सही कराया जाये, सड़कों पर रखे ट्रांसफार्मरों/पोलों को हटाकर साइड में शिफ्ट किया जाये। जनपद में विद्युत तारों के कारण फसलों में लग रही आग पर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में आम जनमानस तथा प्रधानों को प्रेरित करें कि वे सभी गेंहू क्रय केन्द्रों पर गेंहू बेचें। जनपद में 88 क्रय केन्द्र संचालित हैं। जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र के किसानों से गौशालाओं के लिए भूसा दान करवायें, जिससे निराश्रित गौवंश को चारा उपलब्ध रहे। यदि कोई किसान भूसा बेचना चाहता है, तो जिला प्रशासन खरीदने के लिए तैयार है। जिलाधिकारी ने एक से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्रों के किसानों को फार्मर्स रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन की ओर जगह जगह कैम्प आयोजित भी कराये जा रहे हैं, जिसमें फार्मर्स रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। फार्मर्स रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी बनवाने के लिए पंचायत सहायक, लेखपाल, जनसेवा केन्द्र तथा स्वयं भी पोर्टल के माध्यम से उक्त कार्य कर सकते हैं। प्रधानों को प्रोत्साहित करें और स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए आंगनबाडी के छोटे-छोटे बच्चों का स्कूलों में नामांकन करायें। कक्षा-8 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा-9 में नामांकन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष नामांकन अभियान संचालित है 30 अप्रैल तक चलेगा,
बैठक के दौरान महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश , विधायक मांट राजेश चौधरी , विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह , विधान परिषद सदस्य योगेश नौहवार , मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी , सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा , जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर निशा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, परियोजना निदेशक अरूण कुमार उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 11
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.04.2025 - 00:01:23
Privacy-Data & cookie usage: