ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद/
राजीव पुत्र रामआसरे निवासी चिलउआ थाना अल्लाहगंज से बघार फर्रुखाबाद आ रहे थे तभी बजरंग धागे के पास अज्ञात बहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और वह घायल हो गए स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस पर फोन करके घायल को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल भेजा जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।