डीएम के तेवर हुए सख्त फर्जी डाक्टरों पर हो कार्यवाही समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के लिए हो अच्छी व्यवस्था

schedule
2025-04-08 | 18:31h
update
2025-04-08 | 18:31h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की डीएचएस बैठक /जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई, जिला पंजीयन प्राधिकरण समिति , एनएचएम के अन्तर्गत जिला ऑडिट,पीसीपीएनडीटी संचारी रोग नियंत्रण , टीकाकरण , जिला अन्धता निवारण एवं अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई | जिलाधिकारी ने कहा जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे। डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करे। अस्पतालों में आने वाले मरीजों एवं उनके साथ आने वाले तीमारदारों के बैठने, पंखे, पेयजल आदि के बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किए जाए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों एवं ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये कि मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। इंस्टीट्यूशनल डिलिवरी/ डिलिवरी को हॉस्पिटल में कराने के लिए परिवारजनों को प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित करे, कन्या के जन्म होते ही उनका रजिस्ट्रेशन कराएं। पीसीपीएनडी समिति को नियमित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त पी.एच.सी एवं उप केन्द्र स्तर पर स्थापित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स को क्रियाशील कर अधिक से अधिक लोगों को ई-संजीवनी ओपीडी से आच्छादित किया जाए।आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं और सभी केद्रों की निरंतर प्रगति का निरीक्षण करे। आयुष्मान कार्ड बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन की दुकानों के कोटेदारों, आशा, एएनएम आदि की मदद लेते हुए अधिकाधिक कार्ड बनवाए संचारी रोग नियंत्रण के लिए जिला पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तम स्वच्छता के लिए निर्देशित किया गया। नगर निगम को शहरीय क्षेत्र में फॉगिंग, टेम्फोस छिड़काव, नियमित साफ सफाई आदि के निर्देश दिए गए।नगर निगम, नगर निकाय व पंचायती राज विभाग नालियों व बड़े नालों की सफाई कराए। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुसार चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, दवाओं, उपकरण इत्यादि का समुचित प्रबंधन रखे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घर के आस-पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने लगे। सभी हस्पतालों में चिकित्सक ससमय पहुंचे, मरीजों से विन्रम रहे तथा उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए और कार्य धरातल पर दिखना चाहिए।सभी एमओआईसी जन प्रतिनिधियों जैसे प्रधान, चेयरमैन, सभासद सदस्य, पार्षदों आदि से वार्ता करें। स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दें और कार्य योजनाओं तथा अभियानों को साझा करें बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वर्मा, सी.एम.एस जिला चिकित्सालय, सी.एम.एस महिला चिकित्सालय, सी.एम.एस संयुक्त चिकित्सालय, एसीएमओ डॉ भूदेव सिंह, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनुज कुमार, डीएमओ आर के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा तथा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 7
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.04.2025 - 23:56:35
Privacy-Data & cookie usage: