हंगामे के साथ शुरू हुई सदन की बैठक नियम तोड़ने पर सपा पार्षद शारिक सलीम को महापौर ने सदन से बाहर निकालने के आदेश पर साथियों ने किया बहिष्कार

schedule
2025-04-08 | 18:35h
update
2025-04-08 | 18:35h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फ़िरोज़ाबाद /नगर निगम के जीवाराम हाॅल में लगभग 12 बजे शुरू हुई बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर पार्षदों ने महापौर के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान पार्षद एवं महापौर में जमकर नौक-झौंक भी हुई।नगर निगम की बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई। हंगामें पूर्ण बैठक में महापौर द्वारा दो पार्षदों को सदन से बाहर निकालने के बिरोध में सपा के पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।महापौर कामिनी राठौर ने सपा के पार्षद शारिक सलीम को सदन का नियम तोड़ने पर बाहर निकालने के आदेश दिए। सपा पार्षदों ने इसका बिरोध करते हुए मेयर पर पक्षपात के साथ क्षेत्र में विकास न कराने के आरोप लगाए हैं। भाजपा और सपा के पार्षदों में तकरार हो गई। सपा के पार्षद मनोज शंखवार का आरोप था कि विरोध पक्ष के पार्षदों के प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं किया गया है। नई आवादी क्षेत्र में रहने वाले नरकीय जीवन जी रहे है। सड़के, नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। पानी के लिए जनता समर सेबिल लगवाकर अपनी प्यास बुझा रही हैं। महापौर ने आंखों पर पट्टी बांध ली है। विकास कार्य केवल भाजपा के पार्षदों के क्षेत्रों के हो रहे है। जनता की समस्याओं का निराकरण नही हुआ, तो इलाके की जनता नगर निगम में धरना देकर आंदोलन शुरू करेगी। बैठक देर शाम तक चली। दोनो पक्षो की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे। मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही थी। बैठक में महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज, डिप्टी मेयर विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Post Views: 45
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.04.2025 - 23:57:38
Privacy-Data & cookie usage: