थाना आईटीआई पुलिस ने माइनिंग वालों पर जानलेवा हमला करने वालों को किया गिरफ्तार

schedule
2024-08-20 | 16:35h
update
2024-08-20 | 16:35h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर थाना आईटीआई/ उधम सिंह नगर सतीश कुमार पुत्र एम0 बैकटेशन निवासी नं0- 1 पून्नी अमम्न कोरिल एसटी निमलीचेरी तिरूबल्लूर चेन्नई पिन कोड 602024 हाल अपना घर कालौनी फ्लैट नंबर 130 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर दाखिल तहरीर बाबत कि कैलाश रिबर बैड मिनरल्स कम्पनी (LLP) रायल्टी चैकिंग के दौरान दिनांक 16.08.2024 की रात्रि को 09:00 बजे के समय हम लोग अपनी फ्लाइंग टीम के साथ लोहियापुल पर वाहनो की रॉयल्टी चैक कर रहे थे । अचानक से पाँच गाडीयां आई जोकि बीना नम्बर प्लेट व बीना रॉयल्टी (WR) थी। रोककर हमने पूछताछ के दौरान नम्बर प्लेट व रॉयल्टी के बारे में पूछा। तो उक्त गाड़ियों के ड्राईवरो व मालिको व अन्य 15-20 अज्ञात लोगों ने हमें जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया तथा गाड़ी रजि०न०-UK-07-FT-3356 पर लाठी-डन्डो व पत्थरो से पथराव कर दिया । जिस से हमारी गाड़ी का शीशा टूट गया और हमारी टीम पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की । हम लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। उक्त घटना की विडियो एवं ऑडियो रिर्कोडिग हम लोगों के पास मोबाईल में है के आधार पर थाना आईटीआई में मुकदमा एफआईआर नं0- 255-2024 धारा 191(2),191(3),115,127(2),131,352,351(2),
109 बीएनएस व धारा 4-21 खान एंव खनिज अधिनियम 1957 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना पूछताछ वादी, चश्मदीद गवाहान व वीडियो रिकॉर्डिंग के अवलोकन से पाया कि वादी मुकदमा कैलाश रिबर वैड मिनरल्स LLP में काशीपुर क्षेत्र के इंचार्ज हैं तथा दिनांक घटना को लोहिया पुल के पास खनन की रॉयल्टी चेक कर रहे थे, तभी आईजीएल रोड की तरफ से दो डंपर बिना नंबर प्लेट के अपने वाहन में अवैध खनन भरकर लोहिया पुल की तरफ आ रहे थे, जब वादी मुकदमा व उनकी टीम द्वारा रॉयल्टी चेक करने उक्त दोनों डंपरों को रोकने का इशारा किया तो डंपर चालकों द्वारा डंपरों को भगाकर कटैया वीरपुर होते हुए मुरादाबाद क्रेशर की तरफ चले गए, जिनका पीछा उनकी टीम द्वारा किया गया तो उक्त डंपर चालकों ने अपने अवैध खनिज से भरे हुए डंपर मुरादाबाद क्रेशर के अंदर डाल दिए तथा अपने अन्य 15-20 साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर वादी मुकदमा व उनकी टीम के वाहन के आगे अपने निजी वाहन लगाकर उनका रास्ता रोक दिया और उन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया तथा वादी मुकदमा की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। दौराने विवेचना दिनांक 19-08-2024 घटना में सम्मिलित अज्ञात अभियुक्तगणों में से 1- मोहम्मद आशिक पुत्र अमीर हुसैन उम्र 26 वर्ष 2- अतीक पुत्र अफसर अली उम्र 26 वर्ष 3- अशरफ पुत्र असलम अली उम्र 38 वर्ष निवासीगण ग्राम परमानंदपुर थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल शेखर बन कोठी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, दिनेश चंद, सुरेंद्र कंबोज ने गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से घटना में सम्मिलित वाहन 1- क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नंबर- UK 18 D 5525, 2- डंपर रजिस्ट्रेशन नंबर- UK 18 CA 7382 व 3- डंपर रजिस्ट्रेशन नंबर- UP 20 AT 8586 को बरामद किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे लोग बिना रॉयल्टी के खनन का काम करते हैं तथा दिनांक घटना को अपने उक्त डंपरों में कोसी नदी से अवैध खनन ले जाकर बीरपुर कटैय्या स्थित मुरादाबाद क्रेशर में बिना रॉयल्टी के ले जा रहे थे, तभी लोहिया पुल पर माइनिंग वालों ने रॉयल्टी चेक करने उनके डंपरों को रोकने का ईशारा किया तो उन्होंने माइनिंग वालों को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गाड़ी चलाने का प्रयास किया, लेकिन माइनिंग वाले कूद कर सड़क से किनारे हो गए और हम दोनों अपनी गाड़ी भगाकर कटैया वीरपुर स्थित मुरादाबाद स्टोन क्रेशर में चले गए, हमारी गाड़ीयों का पीछा माइनिंग वालों ने किया तो हम लोगों ने व अन्य 10-15 खनन डंपर चालकों व मालिकों द्वारा अपने निजी वाहन माइनिंग वालों की गाड़ी के आगे लगाकर उनका रास्ता रोक कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटना में सम्मिलित अन्य अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश जारी है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisement

Post Views: 103
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.01.2025 - 01:36:19
Privacy-Data & cookie usage: