ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में पाल चौराहा एवं सरायमीरा क्षेत्र में पीटीओ सुनीता सैनी एवं यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा संयुक्त रूप से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें आठ वाहन सीज किए गए। और 72 वाहनों के चालान किए गए। क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह द्वारा स्वयं सरायमीरा क्षेत्र में पहुंचकर यातायात प्रभारी एवं पीटीओ को साथ लेकर वाहनों की चेकिंग करवाई गई। साथ ही वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया। चेकिंग के दौरान एक लाइनमैन प्लास्टिक का हेलमेट लगाए मिला जिसको यातायात प्रभारी द्वारा अपने पास से नया हेलमेट पहनाकर भेजा गया। एक बोलेरो में लाल नीली बत्ती पुलिस लिखा कर चल रहे चालक का यातायात प्रभारी द्वारा चालान काटा गया और लाल नीली बत्ती भी निकलवाई गई। वही क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात प्रभारी द्वारा रामनारायण चौराहे से नगर पालिका के आसपास एवं लाखन तिराहे के आसपास नो पार्किंग में खतरनाक ढंग से खड़ी गाड़ियों को हटवाया गया। और भविष्य में गाड़ियां नो पार्किंग में ना खड़ा करने की आसपास के लोगों को हिदायत भी दी गई। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि यातायात निदेशक एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा बिना हेलमेट धारण किए दो पहिया वाहन चालकों की विशेष चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। इसलिए जनपद कन्नौज वासियों से अपील की जाती है कि दो पहिया वाहनों में आगे और पीछे बैठने वाले हेलमेट अवश्य धारण करें। एक्सीडेंट में सर की चोट को हेलमेट से बचाएं। और अपने आप को चालान से भी बचाएं। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू, मुख्य आरक्षी राजेश यादव, आरक्षी दीपक यादव एवं नीरेश कुमार मौजूद रहे।