ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नुन्हाई निवासी वृद्धा अकीला बेग़म (75) पत्नी शौकत अली किसी काम से घर की छत पर गई थी। छत पर बैठे बंदरो ने उस पर हमला कर दिया और काट लिया। वृद्धा अपने आप को बचाने में ऊपर से कूद गई और गंभीर घायल हो गई धमाके की आवाज़ सुन अन्य परिजन उधर दौड़े और गंभीर घायल वृद्धा को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज हुआ।