ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजय कुमार
गोरखपुर/ लगातार बारिश की दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा प्रातः काल से महानगर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया एवम सम्बन्धित को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए।
नगर आयुक्त द्वारा सिविल लाइंस स्थित एचपी स्कूल रोड, मुंशी प्रेमचंद पार्क रोड, दाउदपुर, गोपालपुर, तारामंडल स्थित बुद्ध गेट एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त जोनल अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर नालियों की सफाई कराते रहे। बारिश के दौरान नालियों में बहकर आए प्लास्टिक आदि को तत्काल निकलवाए जिससे कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके साथ ही सड़क किनारे जहां भी थोड़ा बहुत पानी लगा हुआ है उससे भी हटवाने के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया कि सारे सकिंग मशीनों को निकाल कर जहाँ भी थोड़ा बहुत पानी लगा हुआ है उसकी सकिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान महेवा स्थित पंपिंग स्टेशन बंद पाया गया पूछने पर बताया गया कि डीजल ना होने के कारण पंप नहीं चल रहा है, नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि बारिश के दौरान नगर निगम के सारे पंप एवम संपवेल चलते रहे पंप के लिए डीजल आदि की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए।
नगर आयुक्त द्वारा समस्त अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि बारिश होने पर प्रातः काल से ही अपने-अपने क्षेत्र में निकलकर वहां पर स्थापित पंप आदि को समय से चलवाए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय।