ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गुरुद्वारे से फैक्ट्री को जाने वाले मार्ग पर रेलवे विस्तारीकरण योजना के आड़े आए 6 बेहद निर्धन फड़ खोखे वालो को अपने 40 साल पुराने आशियानों को रेलवे विभाग की पुलिस एवं अधिकारियों ने जेसीबी ले जाकर रेलवे की भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया। गुरुद्वारे से शुगर फैक्ट्री जाने वाले मार्ग पर बरसों से लोग यहां पर अपने फर्क होकर लगाकर जो वक्त की रोटियां कमा रहे थे। रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जेसीबी मशीन ले जाकर आज अतिक्रमण मुक्त कर दिया।वही रेलवे विभाग ने अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी के द्वारा फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।