ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: रामराज रोड स्थित गोपाल सिंह के गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया गया देर से पहुंची फायर ब्रिगेड। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लाखों रुपए का किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती और आसपास की गेहूं की खड़ी फसल भी जलकर राख हो जाती। किसान नेता संदीप सिंह ब्रिक ने बताया सभी ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत लाइन बंद की गई है रामराज रोड पर विद्युत लाइन क्यों छोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि रामराजोत की भी लाइन बंद की जाए जब तक किसानों की गेहूं की फसल खेत से मंडी नहीं आ जाती।आंग की सूचना हल्का लेखपाल को भी दे दी गई है।