ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा जनपद में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की सूचना प्राप्त होने पर फसल को हुये संभावित नुकसान के आंकलन के लिये तहसील सदर के ग्राम पपियापुर में गेहूँ की फसल का निरीक्षण किया। साथ ही राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देेेेश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां ओले व बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसकी रिपोर्ट तैयार करें। जिससे नुकसान का आंकलन किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर व आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।